सुकून की तलाश

सुकून की तलाश

अपने ख़्वाबों को हक़ीक़त में बदलने,
निकले थे हम सुकून की तलाश में ।

एक अरसे से सोए नहीं थे हम,
उड़ना जो था आसमान में पंख फैला के ।
मंज़िल थी ख़्वाब और ख़्वाब ही थे मंज़िल,
जिनकी  तलाश में हम चलते गये।।
रास्तों से ओर रास्ते निकलते गये,
और हम खो गए एक भूलभुलैया में।

अपने ख़्वाबों को हक़ीक़त में बदलने,
निकले थे हम सुकून की तलाश में ।

जितना चले मंज़िल की आस में,
उतने बढ़ गये अपनों से फ़ासले।।
मंज़िले तो मिलीए ख़्वाब भी पूरे हुए;
पर आँखो में नींद और दिल में सुकून अभी भी नहीं।
चेहरे की मुस्कुराहट और खुद का वजूद कहीं खो गया,
अपनों का साथ भी छूट गया ।।

अपने ख़्वाबों को हक़ीक़त में बदलने,
निकले थे हम सुकून की तलाश में ।

ज़िंदगी की सच्चाई बस इतनी है, ख़्वाहिशों की चाह में;
खुद की रूह को ज़िंदा और अपनों को पास रखना;
फिर मंज़िल भी तेरी, सुकून भी तेरा।।


Labels :


,
Post a Feedback, Comment, or Question about this article
  • @Mukta Meel 4/9/2022 8:36:14 AM

    Thanks everyone for sparing ur valuable time to go through it & ur kind words of appreciation..😌

  • @Mukta Meel 4/9/2022 8:29:29 AM

    Thanks everyone for sparing ur valuable time to go through it & ur kind words of appreciation..😌

  • @Jitendra Singh 4/7/2022 8:22:27 PM

    Nice

    Nice

  • @ 4/7/2022 8:58:47 AM

  • @@sanjaychanda 4/6/2022 9:19:27 PM

    Great ..good one

  • @ 3/22/2022 1:51:41 PM

    Nice 👌

  • @Sunita 3/22/2022 11:07:34 AM

    Very nice mukta it's reality of life

  • @ 3/22/2022 11:02:37 AM

  • @Anuradha 3/22/2022 10:23:33 AM

    Ye kon si side hai... 🤔🤔 But aacha likha... Keep it up

  • @VANDNA YADAV 3/22/2022 6:43:08 AM

    As I know you since long but never seen this side of yours. It's reality and written beautifully. Loved it.

  • @Shveta Choudhury 3/22/2022 6:41:41 AM

    Bahut khub bhabhi, really appreciable